कुरवाई के मंडी बामोरा में गांव की सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। गांव के पंचों ने पीठासीन अधिकारी के सामने गांव में विकास कार्यों को लेकर हो रही अनियमितताओं के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था। जिसमें वोटिंग के दौरान गांव के 20 में से 19 पंचों ने सरपंच के खिलाफ वोट किया। जिसके बाद गांव की सरपंच मुन्नीबाई आदिवासी को पदमुक्त कर दिया गया है। और अब 6 फरवरी को नए सरपंच की नियुक्ति की जाएगी।