ग्वालियर के कई स्कूलों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बच्चों को लाइव दिखाया गया। इस मौके पर स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ने अभिभावकों शिक्षकों और बच्चों को बताया कि परीक्षा के पहले वे कैसे तनाव रहित रह सकते हैं। और जो भी परिणाम आए उससे संतुष्ट हो सकते हैं। मोदी ने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं, उनसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है साथ ही यह एक परीक्षा का परिणाम है, आपके जीवन का परिणाम नहीं है। इसीलिए अगर परिणाम खराब आते हैं तो हतोत्साहित ना हो, बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी में जुट जाएं। इस दौरान स्कूल के छात्रों को प्रधानमंत्री का भाषण पसंद आया और बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सुनने के बाद उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है।