बड़बोली रामबाई पर फूटा पटवारी का गुस्सा करना होगा यह काम तभी मिलेगा मंत्री पद!

बसपा विधायक राम बाई को शिवराज सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं । उनका एक वीडियो वायरल भी हो चुका है जिसमें वह पहले यह कह चुकी है कि कमलनाथ सरकार में तो उनसे कोई वादा नहीं हुआ था लेकिन भैया शिवराज वादा कर चुके हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह जरूर देंगे। लेकिन एक बार फिर रामबाई के लिए मंत्री पद जरा दूर की कौड़ी ही नजर आ रहा है । वजह है मध्यप्रदेश के पटवारियों की नाराजगी। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दमोह की हटा तहसील के उपार्जन केंद्र पर पटवारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गाली-गलौज भी की। जिससे सारे पटवारी रामबाई से नाराज है और पत्र लिखकर रामबाई से माफी मांगने की मांग भी की है। मध्यप्रदेश में पटवारी कितने पावर फुल है यह सभी जानते हैं । लिहाजा पटवारियों की नाराजगी अगर भारी पड़ी तो मंत्री पद एक बार फिर रामबाई के हाथ से दूर खिसक सकता है।

(Visited 71 times, 1 visits today)

You might be interested in