बड़ी खबर – ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PCC चीफ के लिए पेश किया दावा?

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के लिए घमासान तेज हो गया है। जानकारी मिली है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने पीसीसी चीफ बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ भी दिल्ली में ही हैं और अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात होनी है जिसके बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के चीफ के नाम का ऐलान हो सकता है। सिंधिया समर्थक काफी अरसे से ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन इसी बीच सियासी उठापटक में सिंधिया को महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाकर महाराष्ट्र भेज दिया गया जिसके बाद उनके समर्थक नाराज हो गए। इधर एमपी में बाला बच्चन के अलावा अजय सिंह, दिग्विजय सिंह, केपी सिंह, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी सहित बिसाहूलाल सिंह जैसे नेता भी पीसीसी चीफ के दावेदार बताए जा रहे हैं। हालांकि बगैर कमलनाथ की सहमति के एमपी का पीसीसी चीफ बनना मुश्किल है लेकिन इसमें अंतिम फैसला सोनिया गांधी का ही होगा ऐसा कहा जा रहा है। इस सियासी घमासान के बीच अगर सिंधिया ने भी पीसीसी चीफ के लिए दावा ठोका है तो प्रदेश में कांग्रेस की सियासत गर्मा सकती है और नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुटबाजी खुलकर सामने आ सकती है। दो तीन दिन से दिग्विजय गुट प्रदेश में काफी एक्टिव हो गया था और अब सिंधिया समर्थक भी मैदान में खुलकर आ सकते हैं।

(Visited 1128 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT