आगर मालवा की बड़ोद पुलिस ने एक युवक के पास से 2 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है। एसपी मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल और एसडीओपी एस.आर. पाटीदार के निर्देशन मे बड़ौद टीआई पी.एन. शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मदन सिंह सोंधिया नामक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से 2 किलो 200 ग्राम अफीम और एक बिना नंबर की मोटर साइकल बरामद की है। जप्त की गई अफीम की कीमत बाइस लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।