मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक भोपाल प्रदेश कार्यालय में हो रही है। प्रदेश में सदस्यता अभियान पर चर्चा करने के लिए ये बैठक रखी गई है हालांकि विधानसभा में दो विधायकों की बगावत के बाद इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ये बैठक इस लिहाज से भी काफी अहम है कि मध्यप्रदेश में 15 अगस्त तक 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अभी तक 25 फीसदी टारगेट भी पूरा नहीं हो पाया है। पहले जानकारी मिली थी कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आने वाले हैं लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। खबर है कि नड्डा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों से बात कर सकते हैं। इस बैठक में सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल होना था लेकिन वो इस समय त्रिपुरा में हैं। इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, जिले के अध्यक्षों, मोर्चों के अध्यक्षों और महामंत्रियों को बुलाया गया है। खास बात ये है कि पार्टी से बगावत करने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्योहारी विधायक शरद कोल को भी न्योता दिया गया है लेकिन ये दोनों ही बैठक में नहीं आए। हालांकि कई विधायकों के नहीं आने पर अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि कई विधायकों ने नहीं आने की सूचना पहले ही दे दी थी।