मंदसौर में bjp नेता प्रह्लाद की हत्या के मामले में बुधनी विधायक शिवराज सिंह और प्रह्लाद के परिजनों की cbi जांच की मांग पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा इस मामले में वे cm से बात करेंगे।
वहीं बड़वानी में bjp कार्यकर्ता मनोज ठाकरे हत्याकांड मामले में बाला बच्चन ने कहा की इसमें इंटरनल मामला होने की बात सामने आई है और इसमें भी जल्द ही खुलासा करेंगे… उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश के सभी ज़ोन पर ig की मीटिंग करेंगे…