Bamori विधानसभा सीट पर BJP को बड़ा झटका. Congress में शामिल हुआ ये बड़ा नेता.

बमोरी यानि कि महेंद्र सिंह सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र. सिसोदिया इससे पहले तक लगातार दो चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीते. सिंधिया समर्थक थे इसलिए कांग्रेस का साथ छोड़ा और बीजेपी में आ गए. अब बीजेपी से उपचुनाव लड़ेगे. पर कांग्रेस से ऐसा चेहरा कौन हो सकता है जो बमोरी में सिसोदिया को मात दे सके. इसका जवाब मिला है. के आर अग्रवाल के रूप में. अग्रवाल का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि अग्रवाल पहले बमोरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. बमोरी में अच्छी पकड़ रखते हैं और पिछले चुनाव में टिकट न मिलने पर बीजेपी से खार खाए बैठे हैं.
केआर अग्रवाल का कांग्रेस में शामिल होना. एक तरह से पार्टी की ताकत बढ़ना है. जिसकी खुशी कमलनाथ के चेहरे पर भी साफ नजर आई.
अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब कम से कम कांग्रेस के लिए बमोरी की चिंता तो खत्म हो गई. हालांकि अग्रवाल का कहना है कि टिकट की खातिर उन्होंने दल नहीं बदला है. पर उपचुनाव में टिकट उन्हें मिल जाए तो हैरानी भी नहीं होगी.
#kragarwaljoinscongress #kragarwal #bamorividhansabhaseat #bamori #kamalnath #केआरअग्रवालकांग्रेसमेंशामिल #mahendrasinghsisodiya #upchunav2020 #byelection2020 #guna #congress #bjp

(Visited 985 times, 1 visits today)

You might be interested in