देवास के रतनपुर से पानी गांव जा रहे बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया ……जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई …वही 7 से 8 लोग घायल है जिनको 108 की मदद से कन्नौद के अस्पताल पहुंचाया गया….साथ ही कुछ लोगो को कन्नौद के अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया….जहां घायलो का इलाज जारी है….ऐक्सीडेन्ट का कारण रास्ते में बच्चे को बचाने की वजह से ट्रैक्टर का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है…..