गंज बासौदा के पास ग्राम ककराबदा में किसान ऋण माफी योजना की शुरुआत की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक निशंक जैन ने किसानों को ऋण माफी योजना के फार्म वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार दिलीप जडिया ने किसानों के विस्तार से योजना को लेकर जानकारी दी । तहसीलदार ने बताया कि किसानों को ऋण माफी योजना के संबंध में तीन तरह के फार्म भरना है जिसमें आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। अधिकारियों के मुताबिक योजना में गांव के लगभग 630 किसानों को शुरुआती तौर पर लाभ मिलेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था वह आज पूरा हो गया है उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए।