एमपी में बारिश का कहर, बाढ़ में बहे जानवर, देखिए LIVE वीडियो
दमोह के बटियागढ़ का वीडियो जुड़ी नदी के पुल के ऊपर बह रहा पानी पुल पार करते हुए कई मवेशी बहे
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कई जानें लील ली हैं। इनसानों के अलावा जानवर भी इस बारिश और बाढ़ का शिकार बन रहे हैं। हाल ही में दमोह के बटियागढ़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जुड़ी नदी
के पुल के ऊपर से पानी बहता नजर आ रहा है। कई तमाशबीन नदी के किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं और तभी ढेर सारे मवेशी पुल पार करने की कोशिश करते नजर आते हैं और देखते ही देखते तीन चार
मवेशी तेज बहाव में बह जाते हैं। किनारे खड़े लोग कुछ भी नहीं कर पाते। लोगों का कहना है कि तमाशबीनों ने वीडियो बनाने के लिए जानबूझकर मवेशियों को पुल पर से जाने दिया। अगर मवेशियों को पुल पर जाने से
रोक दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट