बीना की खिमलासा उपज कृषि मंडी में देर रात अमानक अनाज की खरीदी के मामले में खुरई एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार दुगाहा सोसायटी पहुंचे। और दुगाहा सोसायटी के अंतर्गत सभी खरीदी केंद्रों से उढ़द के सैंपल लिए जिसमे 60 क्विंटल अनाज घटिया पाया गया। जानकारी के मुताबिक समिति प्रबंधक नंदराम देर रात तक मंडी में घटिया अनाज की खरीदी कर रहा था। एसडीएम का कहना है कि रिपोर्ट कलेक्टर को पेश कर सोसायटी प्रबंधक पर एफ आई आर की जाएगी।