पुलवामा में शहीद हुए जवानों की मौत का बदला लेने की जानकारी सामने आते ही भोपाल में जश्न का माहौल बन गया। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर के अपने बंगले पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी ठिकाने तबाह करने और पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना को बधाई दी।