गुना के पुरानी गल्ला मंडी में आपसी रंजिश में चली गोली….इस घटना के बाद आस- पड़ोस के लोग सकते में आ गये…..इस घटना में हल्के जाट नामक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने जानलेवा हमला किया…और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी… इस हमले में युवक पर गोली भी चलायी गयी… लेकिन गनीमत यह रही कि फायरिंग में युवक को गोली नहीं लगी…. इसके बाद पास खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया… घटना को अंजाम देकर सभी युवक वहां से फरार हो गए….