पुलवामा में हुए कायराना हमले के विरोध में सेंधवा में भारतीय किसान संघ ने किला गेट पर आतंकवाद और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.. और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की… हमले के बाद किसान संघ और सेंधवा के रहवासियों में भी जबरदस्त आक्रोश है… संघ ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है….