भारतीय रेत खदान मजदूर संघ ने गुरुवार को सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रमिकों के साथ मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इन मजदूरों को भारतीय मजदूर संघ का समर्थन भी मिला। ज्ञापन में मजदूरों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगें रखी थी। जिनके पूरा न होने पर मजदूर संघ ने भोपाल में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मजदूरों की मांग है कि रेत माफियाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए और पंचायतों को आवंटित खदानों को फिर से चालू कराया जाए। इसके अलावा श्रमिकों को मिलने वाला बोनस भी जल्द ही दिया जाए। साथ ही श्रमिकों ने मशीनों की बजाय मजदूरों से काम लेने की मांग की है।