भिंड में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा और उमरी थाना क्षेत्र में पांडरी वाले बाबा मंदिर में लगभग एक लाख रुपए कीमत का सामान चुरा लिया। चोरों ने मंदिर में लगी दानपेटी और भगवान की मूर्ति पर चढ़े जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे इस मंदिर में हुई चोरी की खबर तब लगी जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे। पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। खास बात ये है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे लेकिन चोरों ने उसकी वायर काट दी और कैमरे और अन्य उपकरण भी निकाल कर ले गए।