Bhopal आकर Scindia देंगे कुछ और झटके. Kamalnath को मिलेगी बुरी खबर

उपचुनाव नजदीक हैं लेकिन कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है. बीजेपी ने प्रत्याशियों को अभी टिकट भी नहीं दिए हैं फिर भी वो क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर ही रहे हैं. पर कांग्रेस बिलकुल शांत है. पर ये कांग्रेस में तूफान से पहले का सन्नाटा है. खामोशी तब तक है जब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो जाता. इधर बीजेपी ने अपनी चाल पूरी की उधर कांग्रेस अपने तुरूप के इक्के निकालेगी. पर सुना है कि कांग्रेस का तूफान आए उससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के लिए बवंडर बन कर आ रहे हैं. जिनकी आंधी में कांग्रेस तिनका तिनका होकर बिखरने वाली है. सियासी गलियारों में खबर है कि सिंधिया मंत्रिमंडल के विस्तार के वक्त भोपाल में रहेंगे. और जितने वक्त तक वो भोपाल रहेंगे उतने वक्त कांग्रेस एक एक कर भाजपाई में तब्दील होता जाएगा. ऐसी खबरे हैं कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अभी कांग्रेस को और झटका लगना है. सिंधिया के आने के बाद कुछ और कद्दावर नेता बीजेपी का हाथ थाम लेंगे. और कांग्रेस को उन सीटों पर घाटा सहना पड़ेगा जहां उपचुनाव होने वाले हैं. इसके बाद अगर कमलनाथ कुछ कमाल दिखा सकें तो ही बाजी दोबारा उनके हाथ में होगी.#jyotiradityascindiainbhopal #mpnews #newslivemp #scindiaincabinetexpansion #jyotiradityascindia #shivrajcabinetexpansion #shivrajcabinet #cabinetexpansion #scindiasamarthak #gwaliorchambal #upchunav2020 #byelection2020 #kamalnath

(Visited 891 times, 1 visits today)

You might be interested in