भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज रखी गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन लोकसभा सीटों को लेकर फीडबैक लेंगे। क्षेत्रीय नेताओं से लिए गए इस फीडबैक के बाद बीजेपी पैनल तैयार करेगी। बैठक में विधायक, लोकसभा प्रभारी, संयोजक, जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इनसे पार्टी के नेता संसदीय सीटों के हिसाब से फीडबैक लेंगे और फिर पैनल तैयार किया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री सुहास भगत सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि टिकटों को लेकर प्रदेश संगठन 23 या 24 मार्च को चुनाव समिति की बैठक कर सकता है क्योंकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों का सिलसिला 16 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा।