भोपाल में भाजपा का मिशन 2019

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा की एक विशेष बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय में हुई। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने लोकसभा प्रभारियों, सह प्रभारी व संयोजकों के साथ प्रदेश पदाधिकारी, संगठन के जिला व संभाग प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से चर्चा की। इस बैठक में अलग-अलग मोर्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री अतुल राय के अलावा लोकसभा चुनाव की कमान संभाल रहे अनिल जैन और मप्र के वर्तमान चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर कर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गौशाला खोलने के नए प्रोजेक्ट को लेकर भी राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बुधवार की बैठक से पहले पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करने में जुटे वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर भी संगठन के नेताओं से मिलने पहुंचे थे। हालांकि भाजपा पदाधिकारी गौर के बारे में कोई भी बात करने से बचते रहे। विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए भाजपा लोकसभा की तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रखना चाहती। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से साफ संकेत हैं कि 29 सीटों पर सर्वे में मिले फीडबैक के बाद जीतने वाले बड़े नेता भी मैदान में उतारे जाएंगे। वहीं विधानसभा चुनावों में जिस तरह संगठन में समन्वय की कमी दिखाई दी थी उसे भी सुधारने की कोशिश की जा रही है।

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT