भोपाल के एमबीएम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले। जानकारी के मुताबिक किसी छात्रा से छेड़छाड़ के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और दो गुट आमने सामने आ गए। इसके बाद कॉलेज कैम्पस में ही मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।