पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के कैंपों को नेस्तनाबूद करने का जश्न भोपाल में भी मनाया गया। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक मार्च निकालकर भारतीय वायुसेना की इस कामयाबी पर खुशी मनाई। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मयूर पार्क से शौर्य स्मारक तक पैदल मार्च निकाला। ये लोग अपने हाथों में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले बैनर लिए हुए थे। इन छात्र छात्राओं ने पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की। लगभग ढाई से तीन हजार छात्र छात्राओं के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए इन नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने पाकिस्तानी इलाके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाया।