मध्यप्रदेश में पहली बार एक ट्रांसजेंडर को सरकारी विभाग में निजी सचिव के रूप में अपॉइंट किया गया है। प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग के डायरेक्टर कृष्ण गोपाल तिवारी ने संजना नामक ट्रांसजेंडर को अपने निज सचिव के रूप में अपॉइंट किया है। संजना काफी अरसे से सोशल वर्क से जुड़े हैं और उन्हें इसी साल जिला विधिक प्राधिकरण में प्रदेश का पहला पैरालीगल वॉलंटियर बनाया गया है। संजना की नियुक्ति के बाद प्रदेश में पढ़े-लिखे ट्रांसजेंडरों के लिए एक नई राह खुलती नजर आ रही है।