भिंड जिले के गोहद कस्बे में लोगों ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर बीएस भदौरिया को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भदौरिया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर घरों में लगे मीटर का लोड चेक करने गए थे। लेकिन लोगों ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। जमा हुई भीड़ ने बिजली विभाग की टीम को घेर लिया और मारने-पीटने की बात करने लगे। जिसके चलते डरे सहमे जूनियर इंजीनियर ने सुरक्षा गार्ड से गोली चलाने की बात कह दी। गोली चलाने की बात सुनते ही जनता भड़क गई और उन्होंने जूनियर इंजीनियर को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। मारपीट के बाद दोनों पक्ष गोहद थाना पहुंचे और वहां पर अपने अपने शिकायती आवेदन दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।