छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल एक बार फिर अपनी नाकामियों के चलते सुर्खियों में है। यहाँ अस्पताल ने एक महिला का शव बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया। दरअसल कुण्डीपुरा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक अज्ञात महिला का शव विक्षिप्त हालत में प्राप्त हुआ था। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के वाहन से मोक्षधाम ले जाकर दफना दिया गया। पर तभी पता चला कि महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया है। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुँचे और शव को वापस निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।