प्रदेश में कमलनाथ सरकार के टिके रहने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है… इस बीच एक कांग्रेसी विधायक की भाजपा से नजदीकियां भी कमलनाथ को खटक रहीं हैं… मंदसौर के सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग के भाजपा किसान मोर्चा के आंदोलन में शामिल होने पर सियासत गर्मा गई है… किसान मोर्चे के आंदोलन को डंग ने समर्थन भी दिया और कहा कि किसानों की मांग जायज है… ये वहीं विधायक है जो कह चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बाद भी कोई उनकी नहीं सुन रहा…विधायक की नाराजगी भी तब सामने आई जब मंत्रीमंडल में उन्हें जगह नहीं मिली.. अब विधायक ने आंदोलन में शामिल होकर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है…