खरगोन में भाजपा संगठन के आयोजन को लेकर 24 फरवरी को बिस्टान रोड मंडी में बूथ शक्ति कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों के फोटो नजर आ रहे हैं। पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का फोटो नदारद है। अब जिले की सियासत और संगठन में किसका असर है साफ तौर पर देखा जा रहा है। अमित शाह से लेकर जिला स्तर तक के हर पदाधिकारी फोटो में नजर आ रहे हैं। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय का हंसता हुआ फोटो चर्चा का केंद्र है। खैर संगठन की मंशा क्या है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल शिवराज प्रदेश की राजनिति में अपने नये दौर की ओर जाते नजर आ रहे हैं। जिस पर खरगोन विधायक रवि जोशी ने चुटकी भी ली है।