सिंधिया गुट के नेता मंत्री बने तो उनसे उम्मीद थी कि वो दमदारी के साथ क्षेत्र में लौटेंगे और काम करेंगे. और अपने विभाग का जिम्मदा भी दमखम से संभालेंगे. भई कमलनाथ सरकार में शिकायत तो यही थी न कि काम करने का मौका नहीं मिल रहा. अधिकारी सुनते नहीं हैं. पर नई पार्टी में तो माहौल उनके माकूल ही है. पर यहां तो हालात और बुरे नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की बात सुनेंगे तो यही सोचेंगे कि इतना बेबस स्वास्थ्य मंत्री पहले कभी नही देखा. वो भी तब जब वो खुद पेशे से डॉक्टर हैं. पर बेबसी इतनी कि निर्देश देने के बजाए हाथ जोड़ने की नौबत आ गई.
बाइट- मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं वाली दो तीन बार रिपीट करके
हाल इसलिए बुरे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिस पर काबू पाने के तमाम जतन तो हो ही रहे हैं. मंत्रीजी आम लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि वो कोरोना का प्रोटोकॉल न भूलें और मास्क लगाने के आदत बनाए रखें. ताकि महामारी से बचा जा सके.
बाइट- डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मप्र #mpnews #Newslivemp #prabhuramchoudahry #scindiasamarthak #bjp #coronavirus #covid19