भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सोमवार को देवास पहुँचे। यहाँ दोनो नेताओं ने सोनकच्छ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अवसरवादी पार्टी है। और जिस तरह राहुल गांधी ने मसूद अजहर को जी कह कर संबोधित किया है , उससे देश शर्मसार है। कांग्रेस पार्टी वोटों के लिए आतंकियों तक को जी बोल रही है। ऐसी पार्टी को देश में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी सभा को संबोधित किया और कमलनाथ की प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।