सतना में बुधवार को किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया …जहां जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने किसानों को ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र बांटे……वहीं इस दौरान मंत्री जी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए….. शिवराज सरकार की कमीयां भी गिनाई…इसी के साथ सतना में विधानसभा में कांग्रेस की हार पर कहा की हार जीत तो चलती रहती है…. और जनता से लोकसभा में कांग्रेस को जिताने की बात कही…..