मध्यप्रदेश में कमलाथ सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। एक तरफ जहां कांग्रेसी सरकार के 100 दिनों को उपलब्धियों भरा बता रहे हैं वहीं बीजेपी ने सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला किया है। शनिवार को बीजेपी प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने वाली है। बीजेपी कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार के 100 दिन की विफ़लताओ को लेकर जनता के बीच जाएंगे और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता भी अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के मुताबिक हाल ही में इनकम टैक्स छापों के बाद कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और नेताओं के पास और दिल्ली में हवाला के जरिए पैसा भेजे जाने का मामला सामने आया था। बीजेपी इस मुद्दे को भी भुनाने की कोशिश करेगी। ये भी जानकारी मिली है की बीजेपी इस प्रदर्शन में सीधे सीएम कमलनाथ को भ्रष्ट बताते हुए उन पर ही निशाना साधने की कोशिश भी करेगी।