सनावद के बलवाड़ा थाना इलाके में रात में घर के बाहर खडी बोलेरो कार चोरी हो गई थी। फरियादी मनीष जायसवाल की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उधानिया के जंगल मे बोलेरो गाड़ी एक नदी के पास खड़ी है और कुछ लोग नदी में नहा रहे हैं। जिसके बाद एएस आई फरिद खान हेड कांस्टेबल दिनेश चिंचे लालसिंग मुकेश सेराज ने मौके पर जाकर उन लोगों को ललकारा और ग्रामीणो की मदद से उन्हें घेरने की कोशिश की। लेकिन वे लोग पहाड़ी से पत्थर लुढ़काते हुए भागने लगे। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। गाड़ी में चोरी के औजारों के साथ ही भारी मात्रा में नकली चाबियां और चाबी बनाने के औजार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि पूछताछ में बड़ा वाहन चोर गिरोह पकड़ाई में आ सकता है।