प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 मई को अपनी शादी की 27वीं सालगिरह मना रहे हैं… वैसे तो शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित कहीं घूमने जाते हैं और इस दिन को अलग अंदाज में मनाते हैं… लेकिन चुनाव की भागम भाग मेंं व्यस्त होने के कारण इस दिन शिवराज सिंह चौहान ने अपना समय परिवार को ही दिया… वहीं साध्वी प्रज्ञा ने भी शिवराज के घर पहुंचकर बधाई दी… बहुत कम लोग जानते हैं कि स्वयंसेवक संगठन से जुड़े होने के कारण शिवराज ने आजीवन ब्रम्हचर्य की शपथ ली थी लेकिन गोंदिया की साधना मसानी से मिलने के बाद शिवराज खुद को नहीं संभाल सके और साधना को देखते ही शादी के लिए हां कर दी… इस बीच शिवराज ने साधना को कई बार पत्र भी लिखे… फिर 5 मई 1992 को साधना और शिवराज वैवाहिक बंधन में बंध गए… दोनों के 2 बेटे हैं जिनमें से एक तो पिता शिवराज के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में अपना जोर आजमा रहा है.. जबकि दूसरा अभी पढ़ाई कर रहा है