बुधनी में इन दिनों प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए डंफरों को जप्त कर डंफर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। यहाँ पहले तो प्रशासन ने दो ओवरलोड डंफरों को जप्त कर कृषि मंडी में खड़ा कर दिया। और फिर शाम 6 बजे के बाद सड़क पर दौड़ रहे सभी 12 डंफरों को जप्त कर उनके ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस सभी चालकों और डंफर मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।