मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने बुधनी के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और किसानों को कर्ज माफी के फॉर्म बांटे। ग्राम लाड़कुई में कांग्रेसी नेताओं ने यादव का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सचिन यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और इलाके के विकास के लिए काम करने का वादा किया। सचिन यादव ने कहा कि यह इलाका पिछले 15 सालों से विकास की राह देख रहा है और यहां विकास की अपार संभावनाए हैं। गौरतलब है कि सचिन यादव के भाई अरुण यादव बुधनी से शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे।