CM कमलनाथ ने शपथ लेने के बाद भोपाल के अलावा दिल्ली और छिंदवाड़ा का ही दौरा किया है। बीच में उज्जैन और दतिया गए थे लेकिन सिर्फ बाबा महाकाल और देवी पीतांबरा के दर्शन के लिए। इसके अलावा सीएम विदेश भी हो आए और महाराष्ट्र के गोंदिया में भी एक कार्यक्रम में हो आए। लेकिन प्रदेश में कहीं दौरा नहीं किया। अब 16 फरवरी को जबलपुर में कैबिनेट की बैठक के बहाने ही सही, सीएम कमलनाथ प्रदेश के किसी शहर में आधिकारिक तौर पर जा तो रहे हैं। मध्यप्रदेश के गठन के बाद यह भी पहली बार ही हो रहा है कि मंत्रीमंडल की बैठक जबलपुर में हो रही है। सीएम बनने के बाद कमलनाथ के कार्यकाल में अभी तक कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं ओला पाले के कारण किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो हारने के बाद एक तरह से पूरा प्रदेश ही घूम लिया लेकिन सीएम कमलनाथ गृह जिले छिंदवाड़ा जाना छोड़कर भोपाल से बाहर और कहीं नहीं गए। अब पहली बार CM कमलनाथ का संस्कारधानी का दौरा तय हुआ है। देखते हैं इंदौर, ग्वालियर जैसे प्रदेश के दूसरे शहरों का नंबर कब आता है।