बिलासपुर जिले के तखतपुर स्थित दशरंगपुर में पूर्व खाद्य मंत्री वर्तमान मुगेली विधायक के पेट्रोल पंप और बरेला स्थित कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप पर डकैतों ने बंदूक की नोक पर लूट की । ग्राम दशरंगपुर में बीती रात लगभग 12:30 बजे बाइक से दो युवक पहुंचे और कांच का दरवाजा तोड़कर पेट्रोल पंप में सो रहे दो कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर धमकाया और अलमारी में तोड़फोड़ करके बैग में रखे लगभग 25000 रुपए लेकर भाग गए। इसके तुरंत बाद इन्हीं लुटेरों ने ने बरेला में कांग्रेसी नेता के पेट्रोल पंप में इसी तरह बंदूक की नोक के पर 10 हजार रु लूट लिए। लूट की ये घटनाएं पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। एक साथ हुई इस तरह की लूट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस लुटेरों की खोज में जुट गई है।