छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लग रहे हैं। विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने जो गोलमोल सफाई दी उसको लेकर विपक्ष ने खासी नाराजगी जताई है। दरअसल चुनाव के पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ किया जाएगा लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक का बिल हाफ किया गया है और इससे ज्यादा बिल आने पर प्रचलित दर से बिल लिया जाएगा। वहीं किसानों के बिल हाफ करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। क्योंकि अगर किसी के घर में 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत हुई तो उसको सामान्य दर से ही बिल चुकाना होगा और बिजली बिल हाफ का वादा उसके काम नहीं आएगा।