भारत सहित पूरे विश्व में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में छिदवाड़ा में परासिया रोड के पास बने ग्राउंड में इस मौके पर महिलाओँ को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे प्रदेश की महिला कांग्रेस सचिव आशा राय उपस्थित हुई। और उन्होंने कांग्रेस झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के उपलक्ष्य में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रकोष्ठ को लेकर महिलाओं से आगे की चर्चा भी की। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने समाज में महिलाओं की बढ़ती सक्रियता को महसूस किया और उसकी सराहना भी की।