छिंदवाड़ा में EVM में फंसी बैटरी मचा हड़कंप

सीएम के गृहनगर छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव और विधनसभा उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। लेकिन वोटिंग समाप्त होने के बाद शहर के 8 बूथों पर ईवीएम मशीन की बैटरी अटक गई। दरअसल EVM मशीन की बैटरी गर्मी के चलते फूल गई थी। और मशीन में ही फस गई थी। जिसकी वजह से मतदान कर्मी परेशान हो रहे थे। जिसके बाद तुरंत निर्वाचन अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मशीन को ठीक करवाया गया। जानकारों की माने तो बैटरी में खराबी से वोटो में कोई फर्क नहीं आएगा। मशीन के ठीक होने के बाद देर रात शहर के पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम में सभी मशीनों को आला अधिकारियों की निगरानी में रखा गया है। जिनकी गणना 23 मई को की जाएगी।

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT