सोमवार को रात में 12 बजते ही क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित सेंट जॉन चर्च को रंगबिरंगी लाइटों, तोरनो और मोमबत्तियों से सजाया गया है। साथ ही क्रिसमस पर्व को लेकर बाजार भी सज चुका है। बाजार में आकर्षक क्रिसमस कार्ड्स, सेंटाक्लॉज के खिलौने, कपड़े, क्रिसमस ट्री, और मुखौटे सहित रंगबिरंगी आर्टिफिशयल लाइटें सजी हुई हैं। प्रभु यीशु की आकर्षक मूर्तिया भी बाजार में उपलब्ध है पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार में बढ़ती महंगाई का असर भी दिख रहा है।