चित्रकूट में हुई नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुरवाई तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। घटना को लेकर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मध्यप्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन में लोक सभा संचालन समिति सदस्य ग़ौरव सिरोठिया ,श्याम सुंदर शर्मा ,मनोज कटारे ,विधायक हरि सप्रे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उमा जाट, जनपद अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी और दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।