राहुल गांधी 72 हजार देने के वादे पर चौकीदार शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के लिखा है- वादा तेरा वादा…
वादे पे तेरे मारा गया…
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मतदाता कांग्रेस के झूठे वादों से अभी उबर नहीं पाये और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष एक और ‘राष्ट्रीय’ लेवल का झूठ परोस गए…
शिवराज के इस ट्वीट के बाद देश के कुछ और चौकीदार सक्रिय हुए और कमेंट्स की झड़ी लग गई- कुछ कमेंट्स आप भी सुनिए-
1. चौकीदार जागृति गुप्ता लिखती हैं – इस्लाम जिहादियों को 72 हूरों के सपने दिखाता है, कांग्रेस गरीबों को 72 हजार का सपना दिखा रहा है
नोट- नोट के लालच में वोट न दें
चौकीदार हरीश चौहान लिखते हैं
मैं पीएम बना तो देश के प्रत्येक व्यक्ति को 1-1- टाटा सफारी और महीने 1 ड्रम पेट्रोल
ये भी पप्पू की 72 हजार जैसी फर्जी योजना है
चौकीदार सिद्धार्थ लिखते हैं-
समझ में नहीं आता जब कांग्रेस ने 70 साल में सबको रोज़गार देकर खुश कर दिया था… तो फिर इतने युवा कहां से आ गए जो 4 साल में बेरोजगार हो गए