चुनाव लड़ने की खबरों के बीच एक्टिव हुए Umabharti के विरोधी. मिलकर खोल दिया मोर्चा.

उमा भारती ने बड़ा मल्हरा की सीट का क्या खाली कराई उनके विरोधियों के लिए मानो खतरे की घंटी ही बज गई है. वैसे उमा ने अब तक ये नहीं कहा है कि वो खुद अपनी पुरानी सीट बड़ा मल्हरा से चुनाव लड़ेंगी. पर उनसे डरने वाले नेता अभी से एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो इन नेताओं में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. जो बिलकुल नहीं चाहते कि उमा भारती किसी भी तरह प्रदेश में दोबारा एक्टिव हो सकें. देखा जाए तो उमा के चुनाव जीत कर विधानसभा जाने से सबसे ज्यादा इनसिक्योर फील भी शिवराज सिंह चौहान ही करेंगे. इसलिए ये माना जा रहा है कि सबसे पहले कोई रोड़ा बना तो खुद शिवराज सिंह चौहान होंगे. हालांकि इसके अलावा भी चंद नेता हैं जो उमा भारती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. जिनमें से एक हैं सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबीराजा. अगर बीजेपी उमा को बड़ा मल्हरा से टिकट देती है तो खिलाफत करने वालों में बेबी राजा भी शामिल होंगे. सिर्फ बेबी राजा ही नहीं उमा भारती की पार्टी लोक जनशक्ति में रहे अजय यादव और इसी सीट से चुनाव जीत चुकीं रेखा यादव भी उमा भारती की मुश्किल बन सकती हैं. हालांकि ये संभव है कि बीजेपी से टिकट न मिलें तो ये नेता कांग्रेस के खेमे में चले जाएं. और वहां से चुनाव लड़ें. ये सारे नेता मिलकर उमा भारती के खिलाफ किला तैयार कर रहे हैं. पर ये तय है कि फायरब्रांड नेता उमा भारती अगर चाहेंगी तो बड़ा मल्हरा से चुनाव लड़ने से उन्हें रोकना आसान नहीं होगा. #mpnews #Newslivemp #bjp #congress #umabharti #upchunav2020 #byelection2020

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in