भूलचूक लेनी देनी, कांग्रेस को आपस में ही सही लेकिन ये बात एकदूसरे से कहनी शुरू कर देनी चाहिए. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस जिस तेजी से गलती पर गलती कर रही है उसकी भरपाई तो कुछ नजर नहीं आ रही बस यही एक तरीका बचता दिखाई दे रहा है. पहले तो सीएम के बर्थडे के दिन ही ऐसा विज्ञापन छपा जो तारीफ कम तौहीन ज्यादा नजर आया. जिसकी भरपाई के लिए कांग्रेस ने उसके अगले ही दिन यानि 19 नवंबर को फिर एक विज्ञापन छपवाया. जिसमें सीएम कमलनाथ की भरपूर तारीफ की गई. कोशिश तो अच्छी की लेकिन एक चूक फिर कर गए. भई जब विज्ञापन देना ही था तो कुछ नया करते. पुराने वाले गलत विज्ञापन की तर्ज पर ही नया विज्ञापन छपवाकर कांग्रेसी आखिर क्या साबित करना चाह रहे हैं. इससे भी बड़ी बात ये कि कमलनाथ के जन्मदिन पर पीएम मोदी ट्वीट करते हैं लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे आला नेताओं ने ट्वीट कर बधाई देना तक जरूरी नहीं समझा. इस पर सीएम इन बातों पर भी घिर चुके हैं कि जन्मदिन उन्होंने प्रदेश की जनता के बीच नहीं मनाया. खबरे हैं कि वो मनाली में जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी अलग अलग खबरे आ रहीं हैं जिनकी अदिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.