वीओ- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के बेरोजगारों को 4 हजार रुपये भत्ता देने की बात कही थी जिसके बाद कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में बेरोजगार युवक और युवतियां पंजीयन करने के लिए बड़ी संख्या में निगम योजना कार्यालय में पहुंच रहे हैं। निगम कार्यालय में बेरोजगारों की भारी भीड़ लग रही है और वे पंजीयन कराने के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने विधवाओं और बुजुर्गों की पेंशन 300 से बढाकर 1हजार रुपये करने की घोषणा भी की थी जिसके बाद बड़ी संख्या में बुजुर्ग और विधवाएं जब अपनी पेंशन लेने निगम कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। उन्हें पता चला कि उन्हें 300 रुपये की पेंशन ही मिल रही है। अभी 1 हजार रुपये पेंशन शुरू नहीं की गई है। इस भीड़-भाड़ के चलते निगम कार्यालय में अव्यवस्था का माहौल नजर आया। यहां बुजुर्गों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण वे फर्श पर ही बैठे रहे।