खबरों के मुताबिक MP के सीएम कमलनाथ के सलाहकार आरके मिगलानी और ओएसडी संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा एक और ओएसडी भूपेंद्र गुप्ता भी जल्द ही इस्तीफा देने जा रहे हैं। सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना है और माना जा रहा है कि इस्तीफे के बाद आरके मिगलानी और संजय श्रीवास्तव भोपाल के बजाय छिंदवाड़ा में ही रहकर कमलनाथ के लिए विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनावों में उनके बेटे नकुलनाथ के लिए फ्री हैंड काम कर सकेंगे। गौरतलब है कि राज्य शासन की ओर से सलाहकार और ओएसडी बनाए जाने के पहले मिगलानी और श्रीवास्तव कमलनाथ के पर्सनल स्टाफ में ही शामिल थे लेकिन 16 जनवरी को शासकीय आदेश के जरिए इन्हें सीएम का सलाहकार और ओएसडी बनाया गया था और महीने भर के भीतर ही इन्होंने इस्तीफा दे दिया।