मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 3 दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा आ रहे है। इस दौरान वे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जिले के विकास के कार्यो को लेकर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिले में उनके आगमन की भव्य तैयारिया की जा रही है पूरे छिंदवाड़ा शहर को पोस्टरों, होर्डिंगों से सजा दिया गया है। इमलीखेड़ा हवाईपट्टी से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू होगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहर के पोलाग्रॉउंड सभा स्थल तक पहुंचेगा। वहीं मुख्यमंत्री का जगह – जगह भव्य स्वागत भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय, डीआईजी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने पोला ग्राउंड मैं सभा स्थल का निरिक्षण किया ।