मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को डाकू कहने वाले शिक्षक को माफ करते हुए ज़िला प्रशासन को उन्हें बहाल करने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी पोस्ट की है। गौरतलब है कि जबलपुर के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक मुकेश तिवारी का एक वीडियो सुर्खियों में आया था जिसमें वो कमलनाथ को डाकू कह रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने तिवारी को निलंबित कर दिया था। मामले की जानकारी जब सीएम कमलनाथ को लगी तो उन्होंने शिक्षक को माफ करते हुए निलंबन बहाली के निर्देश दिए। कमलनाथ ने इस बारे में सीएमओ के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है।