छिंदवाड़ा में अभी से ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। और प्रदेश के मुखिया कमलनाथ क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर चिंतित हैं। लेकिन उनके पार्षदों को ऐसी कोई चिंता नहीं है। इस बात का सबूत मिला सोमवार के दिन जब छिंदवाड़ा में पेयजल की समस्या को लेकर मीटिंग ऱखी गई थी। पर इस मीटिंग में क्षेत्र का कोई भी पार्षद नहीं पहुँचा। जबकि बैठक में निगम के वरिष्ठ अधिकारी और महापौर सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि और पार्षद भी उपस्थित थे।